अनूपपुर लोकसभा चुनाव 2024 , 04 जून को होने वाले मतगणना के सफल संचालन हेतु मतगड़ना परिणाम प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रदर्शित करने के लिए कलेक्टर एवम जिला निर्वाचन अधिकारी अनूपपुर श्री आशीष वसिष्ठ ने जिला खनिज अधिकारी सुश्री आशालता वैध को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। कलेक्टर एवम जिला निर्वाचन अधिकारी ने इंदिरा तिराहा अनूपपुर में खनिज निरीक्षक श्रीमति ईशा वर्मा एवम जप.शिक्षा केंद्र अनूपपुर के डाटा एंट्री ऑपरेटर श्री दीपक रोहित, रेल्वेस्टेशन अनूपपुर में खनिज निरीक्षक सुश्री सुमित्रा खाखा एवम जैतहरी के एमआईएस श्री ओम प्रकाश पाण्डेय को , बास्टेंड अनूपपुर में क्षेत्र संयोजक श्री सतीश तिवारी एवम जप शिक्षा केंद्र कोतमा के एमआईएस श्री सुकसेन मेहरा की डियूटी लगाई गई है , कलेक्टर अनूपपुर ने निर्देश दिया है की उपरोक्त अधिकरी 04 जून मतगणना दिवस में सुबह 07 बजे से अपने कार्यों का निर्वहन करेंगे।
2,518 1 minute read