*जिला अस्पताल पर प्रकाशित खबरों पर संज्ञान, पीएमओ ने बताई वास्तविक तथ्यात्मक स्थिति*
धौलपुर, 31 मई।
रिपोर्ट- नाहर सिंह मीना धौलपुर
जिला चिकित्सालय धौलपुर में विभिन्न व्यवस्थाओं पर प्रकाशित खबरों पर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजय सिंह ने वास्तविक तथ्यात्मक स्थिति बताई। उन्हांने बताया कि जिला चिकित्सालय धौलपुर में हो रही जांचों से संबंधित 28 मई 2024 को एक समाचार पत्र ‘2 वर्ष से जिला अस्पताल में नहीं हो रहीं 40 तरह की जांचें, प्राइवेट लैब में जांच करा रहे हैं मरीज’ प्रकाशित किया गया था। इस पर उन्होंने बताया कि उक्त 40 विशिष्ट जांचों में से कुछ जांचे यथा यूरिन कल्चर, ब्लड कल्चर, सीएसएफ कल्चर, थ्रोट स्वाब कल्चर, पेप स्मीयर, एफएनएसी, सीआरपी, एएसएलओ वर्तमान में जिला चिकित्सालय धौलपुर में की जा रही हैं। पीपीपी मोड पर 40 विशिष्ठ जांचें जिला चिकित्सालयों में उपलब्ध कराई जा रही थी। राज्य स्तर से उक्त कार्य हेतु टेंडर/कार्यादेश नहीं होने के कारण पीपीपी मोड की उक्त फर्म ने 1 सितम्बर 2022 से कार्य करना बंद कर दिया। जिला चिकित्सालय धौलपुर में निःशुल्क जांच येजना के अन्तर्गत संचालित की जाने वाली 56 जांचें पूर्णतः निःशुल्क प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक उपलब्ध करवाई जा रही है एवं एमसीएच चिकित्सालय में प्रसूताओं व बच्चों हेतु 24ग7 घन्टे इमरजेंसी सेवाओं की जांचों की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।