मध्यप्रदेश :- के ग्वालियर में नर्सिंग की पढ़ाई कर रही बैतूल जिले की छात्रा के साथ चलती कार में गैंगरेप का मामला सामने आया है। कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर घटना को अंजाम दिया गया है। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।मिली जानकारी के अनुसार नर्सिंग की पढ़ाई कर रही छात्रा की पहचान लैब असिस्टेंट कृष्णा शर्मा से थी। उसने नौकरी देने के नाम पर उसे बुलाया और लालसिंह, मोहर सिंह, नरेश राजपूत से मिलवाया। तीनों लोग छात्रा को कार में बिठाकर नौकरी की चर्चा करने के लिए लेकर चले गए
रास्ते में उन्होंने छात्रा को कोल्डड्रिंक पिलाया। उसे पीने के बाद छात्रा को बेहोशी छाने लगी। इसके बाद कार में ही तीनों ने उसे मारपीट करते हुए दुष्कर्म का शिकार बनाया। काफी देर बाद तीनों उसे कार से सड़क पर उतारकर भाग गए
छात्रा ने मुरार थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए रात में ही नगर के मार्गों पर नाकाबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया