अयोध्या।
तारुन महराजगंज थाना क्षेत्र की सीमा पर स्थित ऐमीघाट तमसा नदी के पुल के नीचे शुक्रवार की प्रातःअज्ञात व्यकित की रक्त रंजित हत्त्या कर फेंकी गयीं लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। नदी की ओर शौच को गये लोगो द्वारा लाश मिलने की सूचना के बाद एस ओ तारुन ओम प्रकाश राय सहित आस पास के बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुँच गये।लेकिन अभी तक लाश की शिनाख्त नही हो पायी हैं। थानाध्यक्ष ओम प्रकाश राय ने बताया कि लाश नदी में है अभी इसकी आसपास के लोगो से शिनाख्त का प्रयास कराया जा रहा है।मृतक की उम्र करीब 40 साल के करीब लगती हैं।जो दाढ़ी रक्खे है।फूल सफेद शर्ट तथा जीन्स पैंट पहने हुये हैं।शर्ट खून से लथपथ हैं।
2,530 Less than a minute