रायसेन – जंगल के राजा ने कर रखा है ,
जंगल विभाग के नाक में दम ।
पिछले कई दिनों से जिला मुख्यालय के आस पास के क्षेत्र में बाघ एवम तेंदुआ खूब उत्पात मचा रहे हैं , वन विभाग द्वारा कई सर्च ऑपरेशन चलाए जाने के उपरांत भी परिणाम असफल रहा ।
वन विभाग द्वारा बाघ की उपस्थिति बाली जगहों पर बड़ी संख्या में कैमरे भी लगाए गए हैं ।
परंतु जंगल का राजा वन अमले की गिरफ्त से बाहर है जबकि अनेक जगहों पर ग्रामीण जनता द्वारा देखा गया है।
क्षेत्र की जनता इस इंतजार में है कि कब वन विभाग द्वारा इन हिंसक पशुओं को पकड़ा जाए, जिससे सामान्य जन भय मुक्त हो सके ।
अमित ठाकुर (रायसेन )
वंदे भारत न्यूज लाइव टीवी