लालगंज रायबरेली -लालगंज तहसील क्षेत्र से लगे नगर पंचायत लालगंज के बस स्टैंड पर बिना ट्रेनर के ही शिक्षक दंपति कार ड्राइविंग सीखने के दौरान कार अनियंत्रित होकर बस स्टैंड की बाउंड्री वॉल तोड़ते हुए सबसे व्यस्त मेनरोड उन्नाव-रायबरेली मेनरोड क्रास कर बैसवारा डिग्री कालेज लालगंज की बाउंड्री वॉल को तोड़ते हुए जा गिरी जिसमें कोई हताहत अथवा दुर्घटनाग्रस्त नहीं हुआ। दंपति शिक्षक सुरक्षित है।
2,508 Less than a minute