
लोकसभा चुनाव 2024 मतों की गीनती का काम दिनांक 04 जून सोमवार को होगी। नागपुर व रामटेक लोकसभा की मतगणना कलमना यार्ड मे होनी है। जिला प्रशासन द्वारा यहां पर लगभग सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। अब मतो की गिनती होना बाकी है। जिसका कि आम जनता नेता व उम्मीदवार सबको इस दिन का बेसब्री से इंतजार है। मतों की गिनती का काम विधानसभा क्षेत्रवार होनी है इस हिसाब से यहां पर तैयारी की की जारही है। नागपुर व रामटेक संसदीय क्षेत्र मे छह-छह विधानसभा है। हर विधानसभा के लिए अलग अलग टेबल होगें। हर टेबल पर अलग अलग गीनती होगी बैलेट पेपर की गीनती पहले होगी।