Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें
Trending

डेंगू - मलेरिया से बचाव की जानकारी दी

शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट

डेंगू – मलेरिया से बचाव की जानकारी दी

 

अलीगढ़ । संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत शनिवार को सीएचसी गोंडा के गांव नगला मुरवार अतुरा में डीएमओ डॉ . राहुल कुलश्रेष्ठ द्वारा डोर – टू – डोर सर्वे किया गया । इस दौरान बुखार , सर्दी , खांसी , जुकाम और सांस के मरीज खोजे गए । साफ – सफाई और मच्छरों को लेकर जागरूक किया गया । डेंगू – मलेरिया जैसे खतरनाक रोगों की जानकारी दी । इसके साथ ही लू और अन्य बीमारियों से बचाव की जानकारी दी । इस मौके पर आरती , रीता , श्याम वती देवी , विनोद देवी , सुनीता , सर्वेश , सीमा , जितेंद्र , भानु आदि मौजूद रहे ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!