Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें

लक्ष्मी फाइनेंस नीमच के स्टाफ ने कस्टमर से पैसे लिया दस हजार रुपए

नीमच जिले में लक्ष्मी फाइनेंस के स्टाफ नारायण सिंह जी ने कस्टमर को बहला फुसलाकर दो कस्टमर से लिए ₹30000 लक्ष्मी फाइनेंस बंजारा समाज को लोन नहीं करती है स्टाफ ने बोला कस्टमर को यह बात करके दो कस्टमर से लिए 30000 रुपए नगदी लिया कस्टमर अपनी रकम गिरवी रखकर फिर पैसे स्टाफ को दिए यह पड़ताल वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ प्रेस रिपोर्टर द्वारा बात की गई लक्ष्मी फाइनेंस के स्टाफ प्रेस रिपोर्टर को धमकी दी गई जो करना वह कर लेना मैंने लिए हैं पैसे कस्टमर 2 महीने से लक्ष्मी फाइनेंस के चक्कर काट रहा है नीमच के चक्कर काट रहा है सरपंच से लेटर पैड10 बार कस्टमर ने लिखवाया फिर भी कस्टमर का लोन नहीं कर पाए लक्ष्मी फाइनेंस के स्टाफ नारायण सिंह दो कस्टमर के 30000 रुपए हजम में लगा है दोनों कस्टमर 2 महीने के बाद बोला आपकी फाइल रिजेक्ट हो गई दोनों कस्टमर लोन के चक्कर में अपना बिजनेस बंद कर दिया कमल का बिजनेस करते हैं 1 महीने से कस्टमर को बेवकूफ बना रहा है दोनों कस्टमर को दो-तीन लाख रुपए का नुकसान हुआ है उनका बिजनेस चौपट हो गया है जिसकी भरपाई लक्ष्मी फाइनेंस द्वारा करनी पड़ेगी ऐसे समझदार कस्टमर को वेवकुप बना रहा तो नीमच जिले के आम आदमी को कितने लोगों को वेवकुप बना था रहा है भारत लाइव टीवी न्यूज़ द्वारा पड़ताल किया गया जिला कलेक्टर महोदय इस पर अति शीघ्र ध्यान लक्ष्मी फाइनेंस पर कार्रवाई किया जाए

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!