करंट लगने से मौत
बिजौली
पाली मुकीमपुर के गाँव नगला देशी निवासी 22 वर्षीय योगेंद्र कुमार पुत्रं अजब सिंह की करंट लगने से मौत हो गई । बताते हैं कि वह घर पर कूलर में तार लगा रहे थे तभी करंट की चपेट में आए । जैसे ही परिवार वालों की नजर पड़ी वह तत्काल ही उन्हें लेकर छर्रा के एक निजी अस्पताल में पहुंचे , लेकिन तब तक देर हो चुकी थी । डॉक्टरों ने नब्ज देखते ही मृत घोषित कर दिया । तीन साल पहले ही उनकी शादी हुई थी । वह अपने पीछे पत्नी सहित परिवार वालों को रोता छोड़ गए हैं ।