Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेशमुरैना

पोरसा। हम सब लोग हिंदू हैं हम सब लोगों का पहला कर्तव्य की हमारी धर्म ध्वजा कायम रहे ,गाय हमारी माता है, इसकी भी सुरक्षा

पोरसा। हम सब लोग हिंदू हैं हम सब लोगों का पहला कर्तव्य की हमारी धर्म ध्वजा कायम रहे ,गाय हमारी माता है, इसकी भी सुरक्षा हम सब लोगों का कर्तव्य है ,बहन बेटियां हमारे लिए पहली प्राथमिकता है उनकी हर तरह की सुरक्षा करना हमारा पहला दायित्व होता है यह सभी कार्य हम सब हिंदुओ का है। हमको इसमें बढ़चढकर भाग लेना चाहिए ,यह कार्य अपनी सनातन धर्म संस्कृति को बचाने के लिए पहला कर्तव्य बनता है नवल सिंह भदोरिया प्रदेश उपाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद

 श्री नागाजी मंदिर परिसर में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल की संयुक्त बैठक आयोजित की जो महामंडलेश्वर महंत राम लखन दास महाराज के सानिध्य में हुई, जिसमें बतौर अतिथि नवल सिंह भदोरिया प्रांतीय उपाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद ,,व कमल दुबे विभाग सहमंत्री ,आशुतोष पाराशर जिला मंत्री सहित कई अन्य अतिथि भी पधारे उन्होंने सभी ने सुरक्षा सेवा व संस्कार पर अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये,इस बैठक का संचालन संजय शर्मा प्रखंड अध्यक्ष ने किया।

अतिथिविहिप/बजरंगदल ने आज नागाजी मंदिर पोरसा में महामंडलेश्वर 1008 रामलखन दस जी के सानिध्य में बैठक आयोजित की । श्री नवल सिंह भदौरिया प्रांतीय उपाध्यक्ष मुख्य अथिति, ने कार्यकर्ताओं को सेवा,सुरक्षा और संस्कार की विस्तार से जानकारी दी और कहा कि हम लोग अपने संस्कारो तथा संस्कृति को भूलते जारहे है। इसमें कमल जी दुबे विभाग सह मंत्री, आशुतोष जी पराशर जिला मंत्री,श्री महेश तोमर विहिप मुरैना,संजय शर्मा प्रखंड अध्यक्ष, विजयप्रताप तोमर संयोजक,विकाश जोशी सह मंत्री,संदीप थापक सहमंत्री,प्रवीण तोमर,अभिनाश उपाध्याय विशेष संपर्क प्रमुख,रविन्द्र तोमर सह संयोजक,अभिषेक वर्मा,सेवा प्रमुख,सूरज तोमर,मनु,निशु तोमर,शक्ति सिंह,विजयपाल तोमर, जितेंद्र बघेल , राहुल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!