नागपुर के कलमना पुलिस थाना अंतर्गत भारत नगर स्थित एक दाल मिल में सेंध मारी कर चोरों ने करीब 700 किलो तुअर की दाल चोरी कर ली थी. इस मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने बाप बेटे सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि एक अन्य की तलाश कर रही है. आरोपियों के निशानदेही पर चोरी का माल भी पुलिस ने बरामद किया है.
कलमना पुलिस थाने के भारत नगर में मुकेश शाह की अमर प्रोटीन नाम से दाल मिल है. 24 अप्रैल की रात अज्ञात चोरों ने उनकी कंपनी के छत के रास्ते अंदर से करीब 700 किलो ग्राम तुअर की दाल चोरी कर ली थी. हालांकि आरोपियों ने अलग-अलग दिनों में थोड़ा-थोड़ा कर यह चोरी की थी लिहाजा इसका पता मुकेश शाह को 21 मई को लगा था. जिसके बाद इसकी शिकायत उन्होंने कलमना पुलिस से की थी.
जांच के दौरान ही पुलिस को आरोपियों के सीसीटीवी फुटेज मिले थे जिसमें एक माल वाहक गाड़ी में आरोपी अलग-अलग दिनों में चोरी की तुअर की दाल ले जाते हुए दिखाई दिए थे. इसी सुराग के बाद पुलिस ने भागवत उर्फ गुड्डू उमर, दामू राम लखन खेलवार और राम लखन खेलवार को गिरफ्तार किया. इस अपराध में जिस गाड़ी का इस्तेमाल किया गया उसके ड्राइवर की तलाश पुलिस कर रही है. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी में इस्तेमाल की गई माल वाहक गाड़ी और दाल सहित करीब सात लाख 62000 रुपयों का माल बरामद किया है.