सुकरौली बाजार कुशीनगर , गन्ना पेराई सत्र 2023- 24 में न्यू इण्डिया सुगर मिल ढाढ़ा हाटा ने जनपद में सर्वाधिक 102.95 लाख कुन्तल गन्ना पेराई कर 11.29 लाख कुन्तल चीनी का उत्पादन की। चीनी मिल के गेट क्षेत्र 30 किमी. परिक्षेत्र के अंतर्गत 30 प्रतिशत गन्ना क्षेत्रफल बढ़ा है। यह जानकारी चीनी मिल के अधिशाषी अध्यक्ष श्री करन सिंह ने उत्तर प्रदेश गन्ना किसान संस्थान प्रशिक्षण केन्द्र पिपराईच – गोरखपुर के सहायक निदेशक ओम प्रकाश गुप्ता के साथ चीनी मिल परिक्षेत्र में चलाये जा रहे विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रमो की जानकारी लेते हुए दी। उन्होंने बताया कि समस्त गन्ना मुल्य भुगतान कर दिया गया है ।
अधिशाषी अध्यक्ष ने सहायक निदेशक को बताया कि गन्ना पेराई सत्र 2023-24 में गेट क्षेत्र में गन्ना क्षेत्रफल 31600 एकड़ था जो बढ़कर वर्ष 2024-25 में 39500 एकड़ हो गया है। मेरा मूल उद्देश्य है। गन्ने का ओसत उपज 200 कुन्तल एकड़ से बढ़ाकर 400 कुन्तल एकड़ करना, दुसरा किसान के गन्ना उत्पादन लागत 25 से 30 प्रतिशत कम करना , तीसरा किसान के सामने गन्ने की खेती में सबसे बड़ी समस्या मजदूरो – श्रमिको का है। इसको दूर करने के लिए आगामी दो वर्षो में सभी किसानो को कृषि यंत्रो से जोड़ कर, गन्ना क्षेत्रफल बढ़ाना, लागत को कम करना तथा कृषको की आय बढ़ाना है।
सहायक निदेशक ने पूछा गन्ना किसानो को , गन्ने की खेती करने के लिए कौन – कौन गन्ना कृषि यंत्र किसानो को उपलब्ध करा रहे है। इस सवाल के जवाब मे श्री करन सिंह ने कृषि यंत्रो को दिखाते हुए बताया कि गन्ना बुवाई के लिए आटोमेटिक शुगर केन प्लान्टर 41 मंगायें है जो किसनो को अनुदान पर दिया जा रहा है। यह यंत्र एक साथ गन्ना बुवाई के लिए नाली बनाता है , बीज गन्ने का दुकड़ा काटता है , उर्वरक प्रयोग करता है तथा टुकड़ो को नाली में मिट्टी से ढकता है। पेड़ी गन्ना प्रबंध (आर . एम. डी. ) , गन्ना गुड़ाई के लिए पावर टीलर गहरी जुताई का यंत्र , गन्ना फसल सुरक्षा के लिए पावर स्प्रेयर , इन सभी यंत्रो का प्रदर्शन कराकर कृषको को दिखाया जा रहा है। मिलक्षेत्र में 90 खेतो में गन्ना गेहूँ बोया था, 15 कुन्तल एकड़ से अधिक गेहूँ का उपज मिला है। आटो मेटिक शुगर केन प्लान्टर से बोया गया गन्ना , कई खेतो पर सहायक निदेशक ओम प्रकाश गुप्ता ने कृषको के साथ देखा है। बहुत अच्छा जमाव हुआ। मिल परिक्षेत्र में सहायक निदेशक द्वारा विशेष प्रशिक्षण अभियान चलाया जा रहा , पद्म श्री डा. बक्शी राम पूर्व निदेशक गन्ना प्रजनन संस्थान कोयम्बटूर , द्वारा समय – समय पर क्षेत्र का भ्रमण कर मार्ग निर्देशन दिया जा रहा। आने वाले समय मे गन्ना किसनो का तस्वीर एवं तकदीर बदल देगा मिल प्रबंधन , किसान खुशहाल होंगे।
2,758 2 minutes read