Uncategorizedअन्य खबरेछत्तीसगढ़ताज़ा ख़बरें

थाना सरसींवा पुलिस द्वारा जुआडियो पर बड़ी कार्यवाही


थाना सरसीवा पुलिस द्वारा जुआडियो पर बडी कार्यवाही

गिरफ्तार आरोपी- 01. गणेशराम बघेल पिता महादेवप्रसाद बघेल उम्र 40 साल साकिन गिरसा थाना सरसीवा 02. अंतराम साहू पिता करमसिंह साहू उम्र 33 वर्ष साकिन खम्हरिया थाना सरसीवा 03. लाला श्रीवास पिता स्व. लक्ष्मण श्रीवास उम्र 33 वर्ष साकिन गिरसा थाना सरसीवां 04. दिनेशकुमार साहू पिता बिरीछराम साहू उम्र 34 वर्ष साकिन चांटीपाली थाना डभरा जिला सक्ती 05. राजेन्द्र जायसवाल पिता हुलास जायसवाल उम्र 23 साल साकिन छपोरा थाना मालखरौदा जिला सक्ती 06. मदन साहू पिता गणेशराम साहू उम्र 26 वर्ष साकिन छपोरा जिला सक्ती
आरोपियों के पास से जप्ती 
जप्ती- 01. 52 पत्ती ताश 02. नगदी रकम 2,09,000/- रूपये 03. एक चटाई 04. एक कार XL6 सीजी 11 बीएम 5347 कीमती करीब 15 लाख रुपए

वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा थाना क्षेत्रो में हो रहे जुआ, सट्टा, अवैध शराब जैसे अवैधानिक कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है, इसी तारतम्य में थाना प्रभारी सउनि टीकाराम खटकर के दिशा निर्देश में दिनांक 23.05.2024 को थाना प्रभारी टीकाराम खटकर के हमराह में हम0स्टाफ प्र0आर0 101 आर 277,329,113 के ग्राम खम्हरिया अंतराम साहू के घर पीछे बाडी पास जुआ रेड कार्यवाही कर आरोपीगण के पास एवं फड से 01. 52 पत्ती ताश 02. नगदी रकम 2,09,000/- रूपये 03. एक चटाई तथा आरोपी मदन साहू के पेश करने पर पृथक से कार XL6 सीजी 11 बीएम 5347 को मुताबिक जप्ती पत्रक समक्ष गवाहन जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपियो का कृत्य अपराध धारा 3(2) छ.ग. जुआ अधि. 2022 का घटना घटित करना पाये जाने से मुताबिक गिरफ्तारी पत्रक के विधिवत गिरफ्तार प्रकरण जमानतीय होने तथा सक्षम जमानतदार पेश करने पर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी टीकाराम खटकर के हमराह में प्र0आर0 आनंद निराला, आर0 गौशीशंकर भारद्वाज, प्रकाश भारद्वाज, धनंजय खाण्डेकर का विशेष योगदान रहा है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!