
जय गौ माता ,जय गोपाल। आज सुबह सुबह मानवता को शर्मशार करने वाला एक हादसा आंखों के सामने आया रेलवे स्टेशन फुसराज जी जोशी की बगीची के पास, रिद्धि सिद्धि कॉलोनी के आम रास्ते पर रात्रि के समय चार गो वंश तड़प तड़प कर काल ग्रसित हो गए। जब यह हादसा देखा तो सभी गो भक्तों के मन में बड़ी ही पीड़ा हुई ।जब इन चारों गो वंशों की मौत का कारण पता चला तो मानव जाति व प्रशासन के प्रति विश्वास उठने लगा केवल अपने स्वार्थ की पूर्ति के लिए मनुष्य की किस स्तर तक जा सकता है इनकी मौत का कारण गन्ने के जूस निकलने वाले रेहड़ी चालकों द्वारा डाले गए छिलकों के कारण इनकी मौत हुई है भूख से तड़पते हुए इन गो वंशों ने छिलकों को खा लेने के कारण फूड प्वाइजनिंग की वजह से इनकी मौत हो गई। अब सारे समाज से एक ही सवाल है कि इनकी मौत का जिम्मेदार कौन बड़ी-बड़ी धर्म की बातें करते हैं लेकिन और जब धर्म को बचाने की बात आती है तो पीछे खिसक जाते हैं कितने-कितने बड़े धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं लेकिन असल में जो सभी का सार तत्व है उसकी और ध्यान नहीं दिया जा रहा है भगवान श्री श्याम भगवान श्री कृष्ण के भक्त बनने की बात हो तो उसे पंक्ति में सबसे आगे खड़े होते हैं लेकिन उन्हीं भगवान से कृष्ण, भगवान श्री श्याम अगर कोई आराध्या है तो वह है सिर्फ गौ माता ।उसकी इतनी दुर्गति हो रही है और अपने स्वार्थों पूर्ति के लिए उन भगवान श्री कृष्ण को मनाने की बड़ी-बड़ी बातें करते हैं।