ताज़ा ख़बरें

जैसलमेर बढ़ती गर्मी को देखते स्व, अनिल सिंह भाटी व स्व, मूलसिंह चौहान एवम स्व, लीला देवी की स्मृति में परिवार जन ने जवाहिर हॉस्पिटल में इमरजेंसी वार्ड में किया ए. सी भेंट किया 

जैसलमेर बढ़ती गर्मी को देखते स्व, अनिल सिंह भाटी व स्व, मूलसिंह चौहान एवम स्व, लीला देवी की स्मृति में परिवार जन ने जवाहिर हॉस्पिटल में इमरजेंसी वार्ड में किया ए. सी भेंट किया

संवाददाता कोजराज परिहार / जैसलमेर

 

जैसलमेर में इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी एवम लू को देखते हुए आज श्री भेरूसिंह जी महेचा पूर्व नर्सिंग अधीक्षक से प्रेरित होकर आमजन के लिए स्व. अनिलसिंह भाटी की स्मृति में उनके पिता श्री सोहनसिंह भाटी एवम माता चन्द्र कला गांव जीयाई द्वारा एक ए. सी. एवम स्व. मूलसिंह चौहान एवम स्व. लीला देवी मैनपुरा की स्मृति में उनके पुत्र त्रिभुवन सिंह चौहान द्वारा एक ए. सी . श्री प्रमुख चिकित्सा अधिकारी श्री जवाहिर हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड हेतु सप्रेम भेंट किये । इस अवसर पर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. चंदन सिंह तंवर , डॉ राजेन्द्र गिल , सुशील भाटिया , विक्रमसिंह भाटी , भागाराम , हरीश जांगिड़ , लोकेन्द्र सिंह , त्रिभुवन सिंह , कमलसिंह , सुनील कुमार , मीनू कंवर , प्रदीप सिंह , पलक , तन्मय ,एवम आराध्य सिंह भाटी उपस्थित थे ।
आमजन से अपील है कि आप भी आगे आकर चिकित्सालय में गर्मी को देखते हुए कूलर और ए . सी . इसी प्रकार से डोनेट करके मरीजों को राहत प्रदान करने में भागीदारी निभाये ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!