सीवान:लोकसभा चुनाव की तिथी नजदीक आ रही है सीवान और महराजगंज पर सभी की निगाहें टिकी हुई है। यहां पर बीजेपी नेतृत्व वाले एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच कांटे की लड़ाई है।इंडिया गठबंधन की तरफ से बिहार में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मोर्चा संभाल रखा है तो एनडीए की ओर से पीएम मोदी सीएम नीतीश समेत तमाम नेया एक्टिव हैं और धुआंधार प्रचार कर रहे हैं।दो दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को सीवान जिलों में चुनावी जनसभा को संबोधित किए इस दौरान सीवान में वह पार्टी प्रत्याशी के लिए वोट की अपील किए। सीवान और महाराजगंज को भी दोनों लोकसभा के क्षेत्र के अपने पक्ष में मतदान करने की अपील किए।
पीएम मोदी ने दी ये गारंटी
सीवान की सभा में पीएम मोदी ने कहा कि मैं आपको गारंटी देता हूं। मैं आपके लिए दिन-रात मेहनत करूंगा। पहले से भी ज्यादा मेहनत करूंगा। मुझे आपके लिए, आपके भविष्य के लिए, आपके बच्चों के भविष्य के लिए विकसित बिहार बनाना है, विकसित भारत बनाना है। हर मां-बाप चाहता है कि उसके जाने के बाद बच्चों के लिए विरासत छोड़ कर जाएं लेकिन मोदी ऐसा इंसान है, जिसके पास कोई विरासत नहीं है। मेरे लिए मेरी जनता ही मेरी विरासत और वारिस है।
पीएम मोदी ने कहा कि देश में केंद्र को एक बार फिर से मजबूत सरकार चाहिए। जैसे-जैसे 4 जून करीब आ रहा है। वैसे-वैसे मोदी के लिए इंडी गठबंधन की गालियां बढ़ती जा रही हैं। इनको बर्दाश्त नहीं हो रहा कि देश की जनता मोदी को अगले 5 साल के लिए फिर से चुनने जा रही है। जिन्होंने बिहार के लोगों को मारा, तड़पाया, माताओं-बहनों के जीवन बर्बाद किया। जो आतंक और भ्रष्टाचार में डूबे हैं। उनकी आंखों में मोदी खटकता है। लेकिन मैं जनता की सेवा में जुटा रहूंगा। मैं दिल से सेवा करता हूं। इसलिए जनता से मेरा दिल का रिश्ता है। हर दिल में आज मोदी है।
‘भ्रष्टाचार का पता है इंडी गठबंधन’
इसके बाद पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तीखा हमला किया और कहा कि इंडी गठबंधन के पंजाब में एक नेता कहते हैं कि बिहार के लोगों को पंजाब में न घर खरीदने देना चाहिए, न बिहारियों को कोई अधिकार देना चाहिए। बिहार के लोगों के लिए इतनी नफरत इन लोगों के दिल-दिमाग में भरी पड़ी है और कांग्रेस के लोगों ने चुप्पी साध रखी है। वहीं, आरजेडी उसी कांग्रेस के साथ है और कान में रूई ठूंस ली है। बिहार की मान मर्यादा, बिहारियों का सम्मान इंडी गठबंधन के लिए कोई मायने नहीं रखता।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस का शाही परिवार टुकड़े-टुकड़े गैंग को पाल-पोस रहा है। आपने कांग्रेस को यहां से साफ कर दिया इसलिए ये लोग आपसे बदला ले रहे हैं। भगवान राम का विरोध करते हैं। अयोध्या में राम मंदिर बना आपका गौरव बढ़ा। रामलला को अपना घर मिल गया लेकिन आरजेडी-कांग्रेस वाले दुखी हैं।
मेरा कोई वारिस नहीं, अपनी कोई विरासत नहीं
प्रधानमंत्री ने कहा कि भाइयों-बहनों गरीब से गरीब मां-बाप भी हमेशा चाहता है कि जाने के बाद बच्चों को विरासत में कुछ देकर कर जाए। हर एक मन में रहता है कि कोई विरासत छोड़ कर जाए।भाइयों-बहनों मोदी एक ऐसा इंसान है जिसकी अपनी कोई विरासत नहीं है।मेरे लिए तो आप ही मेरी विरासत हैं, आप ही मेरे वारिस हैं।मेरा और कोई वारिस नहीं है। इसलिए मुझे आपका और आपके बच्चों का उज्ज्वल भविष्य बनाने के लिए अपने आप को खपा देना है।मैं नहीं चाहता कि आपने अपने जीवन में जो कष्ट भोगे, उसका रत्ती भर भी आपकी आने वाली पीढ़ियों को वह परेशानियों में जीने के लिए मजबूर होना पड़े। इसलिए मुझे गरीब के कल्याण के फैसलों के लिए आज मैं आपके गांव आपका आशीर्वाद मांगने आया हूं। भाइयों-बहनों आपके उज्ज्वल भविष्य के लिए केंद्र में फिर एक बार मजबूत सरकार चाहिए।
पूरे देश में मातृ शक्ति के बीच उत्साह देख रहा हूं
पीएम मोदी ने कहा कि साथियों इन दिनों मुझे देश के कोने-कोने में देश वासियों के दर्शन करने का सौभाग्य मिला है।पूरे देश में मैं मातृ शक्ति का जो जज्बा और प्यार देख रहा हूं, हमारे नौजवानों का जो उत्साह देख रहा हूं. गांव हो, गरीब हो, किसान हो एक प्रकार से सारा देश देश के उज्जवल भविष्य के लिए संकल्पबद्ध हो चुका है।मैं भी आपको गारंटी देता हूं कि मैं आपके लिए दिन-रात मेहनत करूंगा, पहले से भी ज्यादा मेहनत करूंगा। क्योंकि मुझे आपके भविष्य के लिए, आपके बच्चों के भविष्य के लिए विकसित बिहार बनाना है विकसित भारत बनाना है।
‘जनता अगले पांच साल के लिए फिर चुनने जा रही है।’
पीएम मोदी ने कहा कि भाइयों-बहनों जैसे-जैसे चार जून पास आ रहा है मोदी के लिए इंडी वालों की गालियां और बददुआओं की संख्या जरा बढ़ती ही जा रही है।इनसे बर्दाश्त नहीं हो रहा कि मोदी को देश की जनता अगले पांच साल के लिए फिर चुनने जा रही है। पीएम मोदी ने कहा कि आपका ये उत्साह और आशीर्वाद दिखा रहा है कि छठे और सातवें चरण में देश में क्या होने वाला है. कल ही पहले 5 चरण का चुनाव पूरा हुआ है। पहले चरण में इंडी गठबंधन पस्त हो गया था, इसके बाद के चरणों में इंडी गठबंधन ध्वस्त हुआ और कल हुए पांचवें चरण में इंडी गठबंधन पूरी तरह परास्त हो चुका है।खुद को जनता का माई-बाप समझने वाले इन लोगों को जनता ऐसी करारी हार देगी कि दुनिया देखती रह जाएगी।
‘इंडी महागठबंधन को साफ करने की जिम्मेदारी आपकी’
उन्होंने कहा कि इंडी महागठबंधन को साफ करने की जिम्मेदारी आपकी है। आरजेडी-कांग्रेस ने इस देश को पीछे ले जाने का खेल खेला है। ये खुद लाखों करोड़ के मालिक हो गए। जनता रोटी-कपड़ा के लिए मोहताज हो गई। इंडी अलायंस घोटालों का अता-पता है। इनके मंच पर 20 लाख के घोटालेबाज साथ बैठते हैं।
उन्होंने कहा कि इनमें तीन बुराइयां साफ नजर आती हैं। इंडी अलायंस वाले शत-प्रतिशत सांप्रदायिक हैं, शत-प्रतिशत जातिवादी है, शत-प्रतिशत परिवारवादी हैं। ये वो लोग हैं, जिनकी सरकारों में देश सांप्रदायिकता की आग में जले, जातियों का हक मारा है। ऐसे लोग देश बांट सकते हैं, देश को आगे नहीं ले जा सकते हैं।प्रधानमंत्री ने ये भी कहा कि दंड संहिता की जगह न्याय संहिता लेकर हम आए। अब आतंकवादियों का बचना और मुश्किल हो जाएगा। 10 साल पहले तक एक भी रुपया कांग्रेस सरकार से मिलता था, क्या? बीते 5 सालों में जितना पैसा मिला सब खातों में गया। आज करोड़ों गरीबों को मुफ्त अनाज मिल रहा है। सस्ता सिलेंडर पहुंचाया है, मुफ्त इलाज दिया। पक्के घर का सपना पूरा किया। बिहार में 40 लाख पक्के घर गरीबों को मिल चुके हैं।
‘सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम’
सुरक्षा प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा को लेकर काफी चाक चौबंद व्यवस्था थी। व्यवस्था ऐसा था कि परिंदा भी पर नही मार सकेगा। सुरक्षा व यातायात व्यवस्था को सुगम बनायें रखने के लिए 150 मजिस्ट्रेट,पुलिस अफसरों व पुलिस के 500 जवान तैनात किये गये थे। मुख्य मंच व प्रधानमंत्री की सुरक्षा की जिम्मेदारी एसपीजी के जिम्मे थी। इसके बाद केंद्रीय अर्धसैनिक बल ,राज्य पारा मिलेट्री, जिला पुलिस बल आदि थी। ड्रोन से भी निगरानी हो रही थी सेना के हाइ टेक्नोलॉजी वाले एमआइ-17 हेलीकॉप्टर से पीएम मैदान स्थित हेलीपेड पर उतरे जिनके प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर तीन हेलीपैड बनाया गया था।