Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेशसागर

अवैध शराब बिक्री के विरोध में लिखा पत्र।

सागर सागर वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ संवाददाता सुशील द्विवेदी।अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने नरयावली विधायक

प्रदीप लारिया जी ने सागर एसपी को लिखा
नरयावली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सागर विकासखण्ड,राहतगढ़ विकासखण्ड नगर पालिका परिषद मकरोनिया एवं नगर परिषद कर्रापुर में अवैध शराब बिक्री लगातार की जा रही है।
जिसको लेकर आज विधायक श्री लारिया जी ने सागर एसपी को पत्र के माध्यम से अवगत कराया की लगातार आम जनता विशेषकर महिला वर्ग द्वारा अवैध शराब बिक्री की शिकायतें प्राप्त हो रही है।
अवैध शराब बिक्री के कारण क्षेत्रवासियो एवं आम जनता द्वारा निम्न बिन्दुओं से विधायक श्री लारिया जी को अवगत कराया जा रहा है।
(1) पुलिस विभाग की सतत् कार्यवाही के चलते अवैध शराब बिक्री पर सफलता मिली है परन्तु विगत कई दिनों से पुनः क्षेत्रवासियों द्वारा अवैध शराब बिकी की शिकायतें प्राप्त हो रही है,जो एक चिंतनीय है।
(2) अवैध शराब बिकी गांव-गांव में पान के टपरे,गुमटियों एवं उनके एजेन्टों द्वारा थैले में रखकर की जा रही है।
(3) कई जगह अवैध अहाते बनाये जा रहे है।
यह शासन के नियमों के विरूद्ध है।
(4) अवैध शराब के पीने के कारण गंभीर बीमारियों से पीड़ित हो रहे है।
(5) अवैध शराब के पीने से शराबियों द्वारा गाली-गलौच एवं उत्पात मचाया जा रहा है।
जिस कारण से गांव-गांव में महिलाओं को अपने दैनिक जीवन के कार्य करने तथा सामाजिक कार्यों में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
(6) अवैध शराब के कारण जुआ-सट्टा,आत्महत्या एवं अन्य अपराधों की भी अधिकता हो रही है।
(7) अवैध शराब को रोकने के लिए विशेष दस्ते बनाकर शीघ्र कार्यवाही की जानी चाहिए।
उक्त उपरोक्त कारणों को दृष्टिगत रखते हुए विधायक श्री लारिया जी ने अवैध शराब बिकी रोकने हेतु शीघ्र कार्यवाही करने हेतु लिखा पत्र।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!