Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें

पीलीभीत में ई-रिक्शा पलटने से महिला की मौत, चार लोग घायल

पीलीभीत। सवारी लेकर जा रहा ई-रिक्शा बाइक सवार को बचाने की कोशिश में सड़क पर पलट गया। इससे उसमें बैठी एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसमें सवार अन्य चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद चालक ई-रिक्शा छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी बरखेड़ा भिजवाया।
थाना बरखेड़ा क्षेत्र के पौंटा कला स्थित स्टैंड से सवारियों को लेकर एक ई-रिक्शा चालक क्षेत्र के गांव केशवपुर जा रहा था। दोपहर करीब 12 बजे जैसे ही ई-रिक्शा गांव विक्रमपुर के नजदीक स्थित मोड़ पर पहुंचा, तभी सामने से आ रही बाइक को बचाने की कोशिश में पलट गया।
इससे ई-रिक्शे में सवार थाना क्षेत्र के ही गांव जारकलिया के मजरा मंगदपुर निवासी प्रेमवती (60) वर्ष पत्नी कुंदनलाल की ई-रिक्शे के नीचे दब जाने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसमें सवार गांव खजुरिया पचपेड़ा निवासी अमित कुमार और उसकी मां गीता देवी पत्नी नेमचंद्र, गांव जारकलिया निवासी फरजाना पत्नी रफीक और गांव जौनापुर निवासी कुंवरसेन पुत्र वृंदावन गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। उधर से गुजर रहे राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस व एंबुलेंस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए बरखेड़ा सीएचसी भिजवाया। पुलिस ने ई-रिक्शे को कब्जे में ले लिया है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!