
गाजियाबाद ब्रेकिंग: गाजियाबाद में आबकारी अधिकारी की सय पर बेच रहे है दोगुने दामों पर शराब मामला गाजियाबाद के गोविंदपुरम ठेके का है यहां एक व्यक्ति शराब की बोतल लेने ठेके पर गया तो ठेका बंद हो चुका लेकिन लोग शटर के नीचे से शराब खरीद रहे है उसने भी रॉकफोर्ड की बोटल के बारे में पूछा तो उससे कहा स्कैनर ऑन करके फोन शटर के नीचे से अंदर दो जब उसने स्कैनर ऑन करके फोन दिया तो उन्होंने उसमें दोगुने पैसे भरकर उसे फोन दे दिया और शटर के नीचे से बोटल दे दी इसकी शिकायत जब आवकारी अधिकारी जी से की तो उन्होंने कहा कि अगर वह ओवररेटिंग के रहा है या ठेका बंद होने के बाद शराब बेच रहा है तो उसे फांसी दे दें ऐसे ही बिकेगी चल फोन रख