Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें

बिना किसी ट्यूशन के दक्ष के बच्चों का गौरवबांवित करने वाला प्रदर्शन

बिना किसी ट्यूशन के दक्ष के बच्चों का गौरवबांवित करने वाला प्रदर्शन

गाडरवारा विगत दिवस सीबीएसई बोर्ड की कक्षा १० और १२ के परीक्षा परिणामों में दक्ष के बच्चों का प्रदर्शन सराहनीय रहा |
जिसमें कक्षा 12 के बायो संकाय से छात्रा आर्या ताम्रकार ने 87%, आर्ट्स संकाय से छात्रा सनिया बी ने 85 % गणित संकाय से छात्रा नीतू लोधी ने 84 %, कॉमर्स संकाय से छात्र राम रतन कौरव ने 84 % और गणित संकाय से छात्रा अंशिका कौरव ने 80 % प्राप्त किये वहीं कक्षा 10 की छात्रा आस्था दुबे ने 85 %, स्तुति राजपूत ने 83 %, वैष्णवी राजपूत ने 83 % और रीतेश कीर ने 82 % प्राप्त किये |
इसके अलावा अधिकांश बच्चों ने 75 % और 80 % के बीच अंक पाकर अपने परिवार और स्कूल का नाम रोशन किया | कुल मिलाकर दक्ष का करेली आमगांव शाखा का रिजल्ट 100 % और गाडरवारा शाखा का रिजल्ट 91 % रहा |
सबसे महत्वपूर्ण गौर करने वाली बात रही की दक्ष के सभी टॉपर बच्चे बिलकुल भी बिना किसी कोचिंग या टूशन के यह जोरदार प्रदर्शन अपनी स्वयं और स्कूल की मेहनत के बल पर दे पाए हैं
सभी बच्चों, उनके अभिभावकों, परिवारजनो, शिक्षकों शिक्षिकाओं को प्रिंसिपल सर और बाबूजी ने बहुत बधाईयां और शुभकामनाएं देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। साथ ही दक्ष के तीन बिंदु एजेंडा – चरित्र, व्यक्तित्व और पढ़ाई को लगातार आगे बढ़ाने का रोड मैप साँझा किया और सभी टॉपर बच्चों के बिना किसी भी ट्यूशन और कोचिंग के केवल अपने स्वयं और स्कूल की पढ़ाई के बल पर शानदार रिजल्ट पर गर्व व्यक्त किया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!