
एक युवक वाहन चेकिंग के दौरान नशे की हालत में बदसलूकी करते हुए ट्रैफिक इंस्पेक्टर से भिड़ गया। पुलिस पड़कर उसे युवक को थाने ले गई। और वाहन का चालान भी काटा। पुलिस से नोंक झोंंक का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार यह मामला विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र का है। अजगरहा में पुलिस वाहनों की रूटीन चेकिंग कर रही। उसी समय नशे से धुत युवक ने पुलिस से अभद्रता करते हुए वर्दी उतरने तक की धमकी दे दी। पुलिस युवक को पकड़ कर थाना ले गई। पुलिस ने युवक का नशा भी उतारा एवं चालान भी काटा।
अपराधियों की धर पकड़ के लिए जगह-जगह वाहन चेकिंग चल रही है। साथ ही नियम तोड़ने वालों पर पुलिस कार्यवाही भी कर रही है। थाना प्रभारी अतुल त्रिपाठी ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान नशे में एक युवक पुलिस से अभद्रता कर रहा था। पुलिस ने समझाइस दी एवं चालान भी काटा।