Uncategorizedअन्य खबरेउज्जैनताज़ा ख़बरें

खाचरोद में सिविल हॉस्पिटल बना बाहर रेफर हॉस्पिटल करोड़ों रुपए लागत से बना था ये पर डॉक्टर ना होने के कारण मरीज का ईलाज नही होता है।

उज्जैन :18 मई 2024( नागदा खाचरोद रिपोर्ट गिरधारी लाल गेहलोत )…. खाचरोद क्षेत्र में आने वाला सरकारी हॉस्पिटल में सही तरीके से डॉक्टर नही  होने के कारण मरीज का ईलाज नही होता है जो भी ईलाज के लिए आता हे उनको सीधा रतलाम या उज्जैन रेफर किया जाता है ये हॉस्पिटल करोड़ों रुपए खर्च की लागत से बना था जो अभी तीन मंजिल का हे ओर अभी तीसरी मंजिल का काम चल रहा है  और किसी भी पार्टी के नेता का ध्यान भी नही आ रहा है और अभी वर्तमान में भाजपा की सरकार भी है आखिर कब तक चलेगा ईशा की सरकारी हॉस्पिटल में इलाज के लिए परेशान होना पड़ रहा है और अभी वर्तमान के विधायक जी का भी हॉस्पिटल पर नजर नही आ रही है।बस करोड़ों की लागत से बना के छोड़ दिया हे

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!