Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरेंबरेली

फनप्रो इंडस्ट्रीज के मालिक ने व्यापारियों से हड़पे कई लाख

फरीदपुर के उद्योगियों ने किया फनप्रो इंडस्ट्रीज के मालिक के खिलाफ आक्रोश

बरेली: परसाखेड़ा स्थित फ़नप्रो इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के ऊपर रामकुमार एग्रो प्रोडक्ट लिमिटेड ने पैकिंग मटेरियल के 6 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है।

दरसल फरीदपुर रामकुमार एग्रो प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने परसाखेड़ा स्थित फ़नप्रो इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के ऊपर पैकिंग मैटेरियल के 6 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है रामकुमार एग्रो प्रोडक्ट के मालिक राजीव अग्रवाल का कहना है कि उन्होंने 16 दिसंबर 2023 व 18 दिसंबर 2023 को अपनी फैक्ट्री से पैकिंग मैटेरियल का सामान जिसकी कीमत 6 लाख रुपए थी फ़नप्रो इंडस्ट्रीज को दिया था उन्होंने कई बार फ़नप्रो इंडस्ट्रीज के मालिक शौर्य अग्रवाल, प्रोडक्शन मैनेजर मुकेश और अकाउंटेंट मुखसिब से अपने पैसे मांगने गए लेकिन उन लोगों ने पैसे नहीं दिये। 15 मार्च को समय लगभग साढे ग्यारह बजे राजीव अग्रवाल फ़नप्रो फैक्ट्री परसाखेड़ा गया तो तीनों लोगों ने उसके के साथ गाली गलौज करते हुए हमलावर हो गए वह किसी तरह जान बचाकर वहां से आये। 15 मई 2024 जब राजीव अग्रवाल फरीदपुर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अन्य व्यापारियों के साथ परसाखेड़ा स्थित फनप्रो इंडस्ट्रीज पहुंचे तब देखा कि वहां दिल्ली के भी कुछ व्यापारी अपना पैसा लेने के लिए आए बैठे हैं सभी व्यापारियों ने शौर्य अग्रवाल का विरोध किया लेकिन शौर्य अग्रवाल अपनी फैक्ट्री में दफ्तर से निकलकर नहीं आए मौके पर पहुंची पुलिस सिर्फ तमाशा देखती रही सूत्रों से पता चला है कि पुलिस ने व्यापारियों की तहरीर लेकर के रख ली और कार्यवाही करने से मना कर दिया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!