
कलबी प्रीमियर लीग तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का गुरुदेव श्री दयाराम जी महाराज के सानिध्य में शुभारंभ।। पाली रोहट कलबी प्रीमियर लीग क्रिकेट17/5/24से19/5/2024 तीन दिवसीय प्रतियोगिता का शिकारपुरा के गादीपति श्री श्री 1008 दयाराम जी महाराज के सानिध्य में आंजणी माता व भगवान श्री राजारामजी महाराज के तस्वीर के आगे दीप प्रज्वलकर कार्यक्रम की शुरुआत की इसके बाद अतिथियों का श्री दयाराम जी महाराज को साल व माला पहनाकर बहुमान किया वह चंपा पुरी जी अखिल भारतीय आंजना समाज के अध्यक्ष जोगाराम जी पटेल पचपदरा विधायक अरुण भाई पटेल पाली प्रधान मोहिनी देवी पुखराज पटेल, सरपंच रोहट भरत पटेल का कलबी प्रीमियर लिंग आयोजन कर्ता द्वारा साल माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया।भामाशाहों का तुलसाराम नेनाराम भानाराम,रमेश पटेल करड़ गाजनगढ़, भगाराम पटेल, गोपाराम पटेल सवाईपुरा, चेण्डा सरपंच भगाराम पटेल ,प्रवीण भाई हेमाराम सैकड़ो भामाशाहों का श्री गुरुदेव श्री दयाराम जी महाराज व अखिल भारतीय आंजणा समाज के अध्यक्ष व चम्पा पुरी जी महाराज के हाथों माला व साफा मोमेंटो देकर बहुमान किया इसके बाद रंगारंग कार्यक्रम हुआ गुरुदेव श्री दयाराम जी महाराज द्वारा कलबी प्रीमियर लिंग क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुआत की गई पहला मैच केसरी व राजेश्वर रोहट के बीच खेला गया जिसमें राजेश्वर रोहट विजय रहा










