
हरदोई।एसपी ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के चुनाव में लगे पुलिस बल को अपना-अपना कार्य आचरण अच्छा रखने, साफ व अच्छी वर्दी धारण कर ड्यूटी कर्तव्यनिष्ठा से करने हेतु निर्देशित किया । उन्होंने समस्त कर्मियों को डियूटी के दौरान अनुशासन, संयम व अच्छा आचरण, अपना-अपना पहचान पत्र साथ रखने व साफ-सुथरी वर्दी पहनने तथा किसी भी राजनैतिक दल व प्रत्याशी पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी न करने हेतु, समय से डियूटी पर पहुंचने व चुनाव प्रकिया समाप्त होने के उपरांत ही डियूटी स्थान छोडने हेतु निर्देशित किया । चुनाव डियूटी में लगे पुलिस बल को चुनाव के दौरान बातचीत में संयम बरतने व मृदु भाषा का प्रयोग करने तथा चुनाव में लगे पुलिस बल के समस्त टोली कमांडर को निर्देशित किया कि वह अपनी टोली को अपने नियन्त्रण में रखे और सभी की सूची भी अपने साथ रखने तथा महिलाओं से उचित व्यवहार करें, दिव्यांग व वृद्धजन का ध्यान रखनें के निर्देश दिए गए तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा चुनाव डयूटी में लगे पुलिस बल को रिजर्व पुलिस लाइन हरदोई से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी, क्षेत्राधिकारी बघौली, क्षेत्राधिकारी नगर व अधिकारी/कर्मचारिगण मौजूद रहे।