
सिद्धार्थ नगर।भारत-नेपाल सीमा के ककरहवा बॉर्डर के सलहन्तपुर के रास्ते चावल की तस्करी करते ककरहवा चौकी पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। बरामद 12 बोरी चावल सहित तस्कर को कस्टम एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए सीमा शुल्क कार्यालय ककरहवा के सुपुर्द कर दिया गया है।ककरहवा चौकी प्रभारी बृजेश सिंह मय हमराही बृहस्पतिवार को भारत-नेपाल सीमा से सटे सलहन्तपुर गांव के पास नोमेंस लैंड पर गश्त कर रहे थे। इसी बीच कुछ लोग चावल की तस्करी करते दिखे। रुकने का इशारा करने पर सभी नेपाल की तरफ भाग गये जबकि एक तस्कर को पुलिस ने पकड़ लिया। तलाशी लेने पर मौके से 12 बोरी चावल बरामद हुआ। तस्कर की पहचान मोहाना थाना क्षेत्र के फसादीपुर गांव निवासी जाहिद के रूप में हुई है।