मंडला हिरदेनगर चौकी के अंतर्गत ग्राम रामनगर में सटोरियों की हौंसले बुलंद होते जा रही है ग्राम रामनगर के बस स्टैंड में खुले आम सट्टा खेलाया जा रहा है हर चाय के दुकानों में बैठे रहते हैं यही नहीं बस स्टैंड से लेकर घुघरी मुनू मार्ग तिराह तक कई लोग बैठे रहते हैं और सट्टा का खेल जारी रहता है सालो से सट्टे की इस खेल को आखिर प्रशासन अनदेखा क्यों कर रहा है आखिर किसके इसरे पर रामनगर में सालो से चल रहा सट्टा का व्यापार आपको बता दें आदिवासी बहुल्य क्षेत्र में जादा तर लोग मजदूरी करते है फिर सट्टा की लत लगने मजदूरी करके जीवनापन करने वाले आदिवासी मजदूरी करने के बाद सट्टा में हार जाता है
2,511 Less than a minute