पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन में वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 16.05.2024 को थाना जटहाँ बाजार पुलिस द्वारा मु0न0 1471/11 धारा 419/420/406/506 भादवि जनपद कुशीनगर से सम्बन्धित वारंटी अंगद शाह पुत्र रघुनाथ साकिन मछरगावा थाना बगहां जिला प0 चम्पारण विहार को गिरफ्तार कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*पंजिकृत अभियोग-*
मु0न0 1471/11 धारा 419/420/406/506 भादवि थाना जटहाँ बाजार जनपद कुशीनगर
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
अंगद शाह पुत्र रघुनाथ सा0 मछरगावा थाना बगहां जिला प0 चम्पारण बिहार
*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*
1.व0उ0नि0 विमलेश कुमार गुप्ता थाना जटहाँ बाजार जनपद कुशीनगर
2.उ0नि0 विरेन्द्र कुमार यादव थाना जटहाँ बाजार जनपद कुशीनगर