राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धींगाणा, पंचायत समिति लूणी में आज आई टी सी मिशन सुनहरा कल कार्यक्रम के तहत FES संस्था से फुली देवी और संतोष कुमारी, विद्यालय परिवार एवं सरपंच बीरबल राम ने बीज संग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें विद्यालय के छात्र छत्राओ व अध्यापकों ने भाग लिया कार्यक्रम के दोरान स्थानीय प्रजाती के पेडो व घास के बीज संग्रहण व वनस्पतियो के महत्व के बारे में जानकारी दी गई ।
जाल ,खेजड़ी, बेर ,रोहिड़ा, केर ,धामन, सेवन आदि बीजों का संग्रहण केसे किया जाए इस बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। विद्यालय के आस पास की वनस्पति की जानकारी के लिए विद्यार्थियों का समूह बनाकर वनस्पति की प्रजातियों की पहचान करवाई गई एवं अन्य गतिविधियो का आयोजन किया गया ।
सरपंच बीरबल राम बिश्नोई एवं प्रधानाचार्य सतेंद्र प्रकाश राजपुरोहित ने आने वाले मौसम में चारागाह भूमि को विकसित करने के लिए बच्चों को मुट्ठी भर बीज इकट्ठा कर लाने का आह्वाहन किया गया । नरेगा श्रमिकों को बीज संग्रहण की विधि बारे में बता कर बीज एकत्रित करने की शपथ दिलवाई गई। शपथ लेकर सभी श्रमिको ने एक सप्ताह में स्थानीय प्रजाति के एक एक किलो बीज एकत्रित कर सहयोग करने का संकल्प लिया । इस अवसर पर भरत सिंह, वीरेन्द्र लिंबा, मुकेश व्यास, सोहन लाल पंवार, धनाराम बेरा सहित स्टाफ सदस्य एवं ग्रामीण भी मौजूद रहे।
2,502 1 minute read