Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें

*कोठी बाजार अब प्रत्येक शुक्रवार बंद रहेगा*

*कोठी बाजार अब प्रत्येक शुक्रवार बंद रहेगा*

*कोठी बाजार अब प्रत्येक शुक्रवार बंद रहेगा*

सतना जिले के कोठी कस्बे का बाजार अब प्रति शुक्रवार को बंद रहेगा। यह निर्णय व्यापारियों ने सामूहिक रुप से लिया है। फुटवियर व्यापारी संघ कोठी, कपड़ा एवं रेडीमेड व्यापारी संघ, कोठी, सर्राफा संघ कोठी मोबाइल व्यापारी संघ कोठी, पेंट एवं हार्डवेयर व्यापारी संघ कोठी , मनिहारी एवं जनरल स्टोर व्यापारी संघ कोठी और ऑनलाइन सर्विस व्यापारी संघ कोठी ने सामूहिक रुप से शुक्रवार को साप्ताहिक बंदी का निर्णय लिया है। इस संबंध में सोशल मीडिया प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है। जारी सूचना में कहा गया कि अब प्रत्येक शुक्रवार को कोठी बाजार की सभी सर्राफा मतलब सोने चांदी की दुकाने, मोबाइल फोन की दुकाने, कपड़ा एवं रेडीमेड की दुकाने, जूता-चप्पल की दुकाने, पेंट एवं हार्डवेयर की दुकाने, मनिहारी की दुकाने, जनरल स्टोर की दुकाने, ऑनलाइन सर्विस और पैसा निकालने वाली सभी दुकाने एवं अन्य बहुत सारी दुकाने पूर्ण रूप से बंद रहेंगी। संदेश में ग्राहकों से अनुरोध किया गया है कि किसी तरह की परेशानी से बचने शुक्रवार के दिन कोठी बाजार आने से बचें एवं अपनी सभी जरूरी खरीदी कार्य को सप्ताह के बाकी 6 दिनों में ही निपटा लें।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!