
श्योपुर। शहर की सांस्कृतिक पहचान कहे जाने वाले श्री हजारेश्वर महादेव मेले के आयोजन
की तैयारियां शुरू हो गई हैं। बताया जारहा है कि इस बार मेला 30 मई से शुरू होगा। वही एक महीने तक
सैलानी मेले का आनंद ले सकेंगे बतादे की पूरे एक माह तक आकर्षण का केंद्र रहने वाले श्री हजारेश्वर मेले
की शुरुआत 70 साल पूर्व पशु मेले के रूप में हुई थी। वहीं वर्ष 1964 में मेले को एक नई दिशा मिली, जब
नगरपालिका श्योपुर ने इसका आयोजन करना शुरू कर दिया तब से लेकर आज तक श्री हजारेश्वर मेला लोगो
के मनोरंजन के साथ ही सैलानियों की पसंद बना हुआ है एक महा तक लगने वाले मेले में नगर पालिका द्वारा
मेले में आने वाले सैलानियों के मनोरंजन को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रमो के आयोजन के साथ ही आरकेस्ट्रा
एवं कवि समेलन जैसे कार्यक्रमो का आयोजन करवाती है इसी के साथ मेले में लगने वाले मौत के कुए सर्कस
एवं तमाम तरह के ढोलर चकरी का भी सैलानी भरपूर लुत्फ उठाते है वही आवश्यकता की वस्तु की खरीदी भी
लोगो द्वारा मेले में करने के साथ ही मेले में लगी तमाम चाट शॉफ्टी व व्यंजनों की दुकानों पर पहुंच कर लोग
खाने का भरपूर आंनद लेते है। जहा इस वर्ष लगने वाले श्री हजारेश्वर मेले की सुरुआत ढोलर चकरी ओर झूलों
की कसावट के साथ सुरुवात हो गई है जल्द ही अन्य साज सज्जा के सामानों की दुकानों के साथ अन्य दुकान
भी सजने लगेगी जहा बताया जारहा है कि 30 मई से विधिवत तरीके से नगर पालिका द्वारा मेले का शुभारंभ
कर दिया जाएगा जहा जिलेवासी एक माह तक हजारेश्वर मेले का लुत्फ उठा सकेंगे
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़ श्योपुर
आशु बिसारिया की रिपोर्ट