
दबंगों ने घर में घुसकर युवक के साथ की जमकर मारपीट
राठ——- कोतवाली क्षेत्र के करगवां गांव में पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने घर मे घुस कर की मारपीट
राठ———- जलालपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत न्यूलीबांसा गांव में मामूली विवाद के चलते दबंगों ने मां बेटी के साथ गाली गलौज करते हुए उनकी जमकर पिटाई कर दी। पीड़ित व्यक्ति ने जलालपुर थाने में लिखित तहरीर देकर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।
जलालपुर थाना क्षेत्र के न्यूलीबांसा गांव निवासी संतोष पुत्र प्रसाद राजपूत ने बताया कि मामूली विवाद के चलते गांव के ही अवनीश, अंकित, पवन और राजेश ने उसकी मां कस्तूरी और बहन राजकुमारी के साथ गाली गलौज करते हुए उनकी जमकर पिटाई कर दी तथा जान से मारने की धमकी देकर चले गए। उसने जलालपुर थाने में लिखित तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।