सुसनेर। जनपद पंचायत सुसनेर के निकट विश्व के प्रथम श्री कामधेनु गो अभयारण्य मालवा में निराश्रित गोवंश के संरक्षण हेतु आमजन में गो सेवा की भावना जागृत करने के लिए 09अप्रेल2024 से चल रहें एक वर्षीय वेदलक्षणा गो आराधना महामहोत्सव के 36 वें दिवस पर गोकथा में पधारे श्रोताओं को ग्वाल सन्त गोपालाचार्य स्वामी गोपालानंद जी सरस्वती महाराज ने सम्बोधित करते हुए कहां कि आज गंगा सप्तमी है और आज का दिन बहुत ही विशिष्ठ है । यानि गंगाजी द्वारा चारागाह भूमि को नष्ट करने के दोष से राजा जुहू ने गंगाजी को अपने पेट में समा लिया था राजा भागीरथ के अनुनय, विनय पर आज ही के दिन पुनः गंगाजी को अपने कान से धरती पर प्रवाहित किया था, दूसरा आज वृषभ संक्रान्ति भी है यानि हम केवल मकर संक्रान्ति को ही महत्त्व देते है जबकि वृषभ संक्रान्ति भी बहुत महत्त्व पूर्ण है क्योंकि आज के दिन भगवती गोमाता के गुरु सूर्य भगवान वृषभ राशि में प्रवेश कर गये है । वृषभ साक्षात धर्म है और धर्म का सूर्य के साथ गमन का यह पर्व गोमाता की सेवा एवं गोदान के लिए अति महत्त्वपूर्ण है । और आज दिन का तृतीय संयोग भारत में गो रक्षा एवं हिन्दू साम्राज्य की स्थापना करने वाले अपने पिता छत्रपति शिवाजी महाराज के साथ राष्ट्रकार्य में अपना सर्वच्च समर्पण करने वाले शम्भाजी महाराज का जन्म दिवस है । ये तीनों संयोग भगवती गोमाता से जुड़े है ।
पूज्य स्वामी जी ने आगे बताया कि भगवान भाव के भूखे होते है और भाव से उन्हे कोई पुकारे तो वे वही प्रगट हो जाते है । एक सामान्य ग्वाल धन्नाजाट के घर पर चार भूजाधारी भगवान ने हाली बनकर उसका सारा काम किया यह जगत विदित है ।
स्वामीजी ने बताता कि भगवान को धरती पर कैसे लाते है उसका प्रत्यक्ष उदाहरण है मेवाड़ में विराजित मूंगाणा श्याम का जो एक सामान्य ग्वाले की पुकार पर धरती पर आ गए ।
आज की कथा में मेवाड़ के भोपाल सागर बिहारी जी मन्दिर के महंत मुरलीदास महाराज,मूंगाणा धाम के महामंडलेश्वर श्री चेतनदास जी महाराज के शिष्य रामपाल महाराज एवं जय ज्योतिष रत्न पत्रिका के संपादक ज्योतिषाचार्य इंद्रमल चौधरी, सादड़ी (राजसमंद) पधारे ।
36 वें दिवस पर चूनड़ी यात्रा आगर जिले की सुसनेर के बड़ा देहरिया ग्राम एवं सेमली खेड़ा ग्राम की ओर से :-
- एक वर्षीय गोकृपा कथा के 36 वें दिवस पर आगर जिले की सुसनेर के बड़ा देहरिया के पंच पटेल सूरज सिंह,शेरू सिंह,सत्यनारायण शर्मा, बंटू सिंह,अर्जुन सिंह,राजू प्रजापत , हरि सिंह व भगवान सिंह एवं सेमली का खेड़ा ग्राम की ओर से आर्यवीर के कार्यकर्ता मुकेश सिंह, प्रशान्त सिंह,शेर सिंह,गोविंद सिंह,सूरज सिंह, दशरथ सिंह, गोपाल सिंह , जीवन सिंह, कमल सिंह, महेंद्र सिंह सहित दोनों ग्राम की चुनरी यात्रा में सेंकड़ों युवा, मातृशक्ति ढोल नगाड़ों के साथ अभ्यारण्य परिसर में विशाल चुनरी यात्रा एवं गो भंडारा लेकर पधारे और कथा मंच पर पहुंचकर भगवती गोमाताजी को चुनरी ओढ़ाकर गोमाता का पूजन एवं आरती कर पूज्य स्वामी गोपालानंद जी महाराज जी से आशीर्वाद लिया और अंत में सभी ने गो पूजन करके यज्ञशाला की परिक्रमा कर उसके बाद सभी ने गोव्रती महाप्रसाद ग्रहण किया सुसनेर से संवाददाता दीपक राठौर की रिपोर्ट,