Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें

हाईस्कूल में श्लोक व इंटरमीडिएट में साहिल ने किया कस्बा टाॅप

हाईस्कूल में श्लोक व इंटरमीडिएट में साहिल ने किया कस्बा टाॅप

  1. हाईस्कूल में श्लोक व इंटरमीडिएट में साहिल ने किया कस्बा टाॅप

 

राठ——- सोमवार को सीबीएसई के इंटरमीडिएट व हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। जिससे छात्रों का दबदबा रहा। विद्यालय परिवार ने मेधावियों को माला पहनाकर व मुंह मीठा कराकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

हिंद एंजेलिस पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर शिवांगी राजपूत और स्वदेश राजपूत ने बताया कि इंटरमीडिएट में विकास राजपूत 90.2, रितिक 90.2, आयुष 89.4, अंजली सिंह 89, हाईस्कूल में आर्यन सिंह 94.4, रिया राजपूत 92.8, पीयूष साहू 87.4 फीसदी अंक प्राप्त किए है। स्कूल के प्रधानाचार्य ने बच्चों को मिठाई खिलाकर माला पहनकर मिठाई खिलाई और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इंडस वैली पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य अंकित शर्मा ने बताया कि हाईस्कूल के छात्र श्लोक कुमार 96.2 तथा इंटरमीडिएट की छात्रा अनामिका उपाध्याय ने 95.2 फीसदी अंक पाकर कस्बा व विद्यालय का नाम रोशन किया है। वहीं सेठ छोटेलाल अकादमी की प्रधानाचार्या आयशा बुसरा ने बताया कि हाईस्कूल में आदर्श तिवारी 95.2 कुशाग्र रावत और श्री कुमार शर्मा 94.6, आरुष राजपूत व ख्याति सोनी 93.8, रिशु अग्रवाल 93.8, अंशिका राजपूत 91.8 सहित अन्य छात्राओं के बेहतर परिणाम आए। इंटरमीडिएट में साहिल खान ने 95.4 अंक पाकर टॉप किया है। जबकि जयदीप विश्वकर्मा ने 94.6, कुमकुम राजपूत ने 92, सैफ अहमद ने 91.2, हर्ष कुमार गुप्ता ने 91 फ़ीसदी अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है। वहीं क्राइस्ट कांवेंट स्कूल के प्रबंधक एस धनवालन ने बताया कि हाईस्कूल में छात्रा खुशबू राजपूत ने 95.2, दिवांश 95.2, सत्यम राजपूत 95, संझ 93.8, अमन राजपूत 93.5 और इंटरमीडिएट में प्रशांत राजपूत ने 94.4 विवेक परिहार 91.8, रिमि वर्मा 91.4 फीसदी अंक पाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है।

 

नोट—— छात्रों को मिठाई खिलाकर बधाई देते शिक्षकों का फोटो

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!