तुलसियापुर। ढ़ेबरुआ थाना क्षेत्र के झिंगहा में मृत हाल मेें मिले युवक की मौत सिर में चोट लगने के कारण हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में चोट लगने से मौत की बात सामने आई है। डीएम के निर्देश पर शनिवार को एसडीएम की मौजूदगी में शव को निकाल कर पुलिस ने पीएम के लिए भेजा था। क्योंकि भाई ने हत्या की आशंका जताते हुए पोस्टमार्टम कराने की मांग की थी।
क्षेत्र के झिंगहा के रहने वाले शिवपूजन चौधरी (30) उर्फ लालू पुत्र रामकृपाल की गत दो मई की रात लगभग नौ बजे बाइक से अपनी ससुराल क्षेत्र के ही भुतहिया जा रहा था। जैसे ही वह मुख्य मार्ग पर स्थित झिंगहा चौराहा पार कि अचानक वह बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों ने परिजनों को सूचना दिया। परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल गए। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।