प्रधानमंत्री की रैली के लिए रैली प्रभारी ने की चर्चा
राठ——– आगामी 17 मई को देश के प्रधानमंत्री की राठ नगर के स्वामी ब्रह्मानंद इंटर कॉलेज के क्रीड़ा परिसर में होने वाली रैली को लेकर आज रैली प्रभारी ने जन प्रतिनिधियों के साथ बैठकर रूपरेखा तैयार की। इस दौरान उन्होंने रैली में शामिल होने वाले मतदाताओं को विशेष सुविधा उपलब्ध कराने की भी बात कही है।
प्रधानमंत्री की रैली के प्रभारी हरीश ठाकुर ने चर्चा के दौरान बताया कि दूर दराज के क्षेत्र से आने वाले लोगों को इस भीषण गर्मी में ठंडा पानी उपलब्ध कराया जाये। वही लोगों को भीड़ भाड़ से बचाने के लिए चारों तरफ के मुख्य मार्गो पर ही पार्किंग की व्यवस्था की जाए ताकि नगर में जाम की स्थिति न बन पाये।
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील पाठक, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि संतराम राजपूत,विधायक प्रतिनिधि भरत अनुरागी, गोहाण्ड ब्लॉक प्रमुख अरविंद मुखिया,भाजपा नगर महामंत्री दीपू मुंशी व मुकेश गुप्ता उपाध्यक्ष महेंद्र गांधी मानिक सैनी, अनुज सक्सेना,अनुसूचित मोर्चा के नगर अध्यक्ष परमानंद अनुरागी इत्यादि लोग मौजूद रहे। वही मंडलायुक्त सहित एडीजे भानु भास्कर, जिलाधिकारी राहुल पांडे, पुलिस अधीक्षक दीक्षा शर्मा, सीओ सदर राजेश कमल, सीओ राठ प्रदीप कुमार सिंह,कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार सिंह सहित भारी पुलिस बल ने रैली की सुरक्षा व्यवस्था हेतु परिसर का निरीक्षण किया।