ताज़ा ख़बरेंशिमलाहिमाचल प्रदेश

जिला किन्नौर में घरसू नाले में रविवार दोपहर को अचानक बादल फटना

हिमाचल प्रदेश के ज़िला किन्नौर के छोटा कंबा के पास घरसू नाले में रविवार दोपहर को अचानक बादल फट गया। नाले का बहाव बढ़ गया और लोग सहमें लेकिन सतर्क हो गए।इस घटना में जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। हालांकि, एक जगह से नाले ने अपना रुख बदला और बड़ी पहाड़ी से झरने की तरह पानी का बहाव सतलुज नदी में गिरने लगा और इससे एक़बारगी तो सतलुज नदी का पानी काला हो गया।        वन्दे भारत लाइव टीवी  से विद्या भगत नेगी की रिपोर्ट  जिला किन्नौर से

 

 

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!