उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरेंमथुरा

भूमाफियाओं ने काटे सैकडों हरे पेड,रातों रात विकसित हो रही हैं अवैध कालोनियां

वृंदावन के नाम पर हो रही है ग्राहकों से बडी ठगी,कई बार ध्वस्त हो चुकी है कालोनिया

मथुरा।,चौमुहां।क्षेत्र के आसपास हाईवे किनारे की जमीन पर भूमाफिया धडल्ले से अवैध कालोनियां विकसित कर लोगों को अपने जाल में फसाकर करोडों रुपये की मोटी कमाई करने में जुटे हैं। खरीददार जब आवास बनाते हैं तब उनके सामने ढेर सारी मुशिकलें खडी हो जाती हैं। लोग ठगे रह जाते हैं। सैकडों लोगों के आवास, दुकानें, हास्टल ध्वस्त भी हो चुके हैं। मगर भूमाफियाओं सांठगांठ कर अपने कारोबार को बढाते ही चले जा रहे हैं।

भूमाफियाओं ने रातों रात जमीनों पर खडे सैकडों हरे वृक्षों को भी काटकर सडकें विछा दीं है। हाईवे स्थित श्री सीताराम संत सेवा गोशाला के महंत राम भरोसी दास ने 10 मई को मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी, एसएसपी, एसडीएम, एसओ जैंत, उपाध्यक्ष एवं सचिव एमबीडीए को भेजे पत्रों में शिकायत कर भूमाफियाओं पर कार्रवाई की मांग की है। शिकायत को लेकर कोलोनाइजरों में खलबली मची हुई है। शिकायत में कहा है कि भूमाफियाओं ने क्षेत्र के
आसपास की जमीनें लेकर सोशल मीडया, दलालों के जरिए उंचे-उंचे सब्जबाग दिखाकर मंहगे रेटों पर प्लाट काटकर बेंच रहे
हैं। लोगों को वृंदावन में वास का सपना दिखाकर जंगलों में प्लाट काट रहे हैं। आनलाइन बिक्री में लोगों को ठगा जा रहा है। कालोनियां पूरी तरह से अवैध हैं। जमीन तक आबादी में घोषित नहीं कराई गई है। रोड, सडक, पानी, बिजली ,पार्क तक भी सहीं ढंग से नहीं छोडे जा रहे हैं। शुक्रवार की रात को
हाइवे किनारे आझई के समीप भू-माफियाओं ने दर्जनों एकड क्षेत्र में खड़े बेर, नीम, शीशम आदि के सैकड़ों हरे पेड़ो को कटवाकर उसमे आग लगवा दी। सुबह तक वहां जेसीबी से कालोनी की सडकें बनाकर मिटटी डलवा दी है।
खनन का काम भी यहां धडल्ले से चलता है। मंहत ने आरोप लगाते हुए कहा है कि जो जमीन सीताराम मन्दिर के नाम पर खतौनी में दर्ज है। भूमाफियाओं ने
उस जमीन के भी फर्जी कागजात बनवाकर उसे भी हडपना चाहते हैं। जबकि मामला
न्यायालय में विचाराधीन है। महंत रामभरोसी दास ने बताया कि सीताराम मंदिर के नाम पर 400 से अधिक बीघा जमीन है। इस जमीन पर लाखों फलदार पेड़ों का बाग था। जिसे लाखा बाग के नाम से जाना जाता था। लेकिन भूमाफियाओं ने पेडों को काटकर कालोनी काट रहे हैं। केवल 100 बीघा जमीन बची है उसे भी भूमाफिया कब्जाना चाहते हैं। कई बार उन पर तथा अन्य संतों पर गोलियां चलाई गई। मारपीट हुई। मगर कभी आरोपियों पर ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। योगी सरकार में भी साधू, संतों पर अत्याचार हो रहे हैं। वो जल्द मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात कर पूरा प्रकरण से अवगत करायेंगे। पेडों के कटान की
शिकायत प्रभारी वन रेंजर अवधेश कुमार ने कई बार थाना जैंत में की है। मगर पुलिस ने कोई ठोस
कार्रवाई नहीं की है । पुलिस की उदासीनता के चलते भूमाफियाओं के हौंसलें बुलंद बने हुए हैं।

राजकुमार गुप्ता

जिला संवाददाता मथुरा

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!