स्वर्गीय सुभाष राय की स्मृति में आयोजित रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता हुआ शुभारंभ
गाडरवारा। स्थानीय रूद्र मैदान पुराने कॉलेज ग्राउंड पर आईपीएल की तर्ज पर स्वर्गीय सुभाष राय की स्मृति में जीसीएल सीजन 6, 2024 रात्रि कालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन सुभाष ट्रांसपोर्ट बीबी कंपनी द्वारा आयोजित किया गया है । प्रतियोगिता में 12 टीमें भाग ले रही हैं प्रथम पुरस्कार 61 हजार नगद एवं एक कप समाजसेवी योगेंद्र दिनेश मालपानी पलसेस सागर द्वारा,
द्वितीय पुरस्कार 31हजार नगद कप चैतन्य लूनावत ज्वेलर्स द्वारा, मैन ऑफ़ द सिरीज एलसीडी का पुरुस्कार शैलेंद्र विश्वकर्मा द्वारा दिया जा रहा है । रुद्र मैदान पर शनिवार को शहर के गणमान्य नागरिकों की विशेष उपस्थिति में प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया l नगर पालिका अध्यक्ष पंडित शिवाकांत मिश्रा ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वर्गीय सुभाष जी राय धार्मिक सांस्कृतिक सेवाभावी कार्यों में हमेशा सहयोग करते थे । रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के माध्यम से उन्होंने खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का काम किया । सुभाष जी राय रुद्र मैदान के केंद्र बिंदु थे आज भले ही वह हमारे बीच नहीं है लेकिन उनकी स्मृति सदैव हमारे बीच रहेगी । पूर्व विधायक के प्रयास से एनटीपीसी ने खेल मैदान को मिनी स्टेडियम का रूप दिया । नगर पालिका परिषद द्वारा रुद्र मैदान पर 6 करोड़ की लागत से विकास कार्य जाएंगे 1 करोड़ की राशि नगर पालिका आ चुकी है । पूर्व क्रिकेट क्रिकेटर सुनील सोनी ने संबोधित करते हुए कहा कि स्वर्गीय सुभाष राय का खिलाड़ियों से काफी लगाव रहता था । आयोजक सुभाष ट्रांसपोर्ट कंपनी ने खेल प्रतिभाओं के लिए रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के माध्यम से अपनी कला एवं कौशल दिखाने के लिए बेहतर मंच दिया है । पंच सिंह अतिथियों में पूर्व जिला पंचायत सदस्य गौतम पटेल, समाजसेवी सुरेंद्र पटेल मंजिले भैया,अशोक काबरा बसंत डागा शिवकुमार नीखरा केंद्रसिंह राजपूत , हरिओम चौधरी,उमेश नीरस ,पार्षद आनंद दुबे, सुरेंद्र गुर्जर ,चंद्रकांत शर्मा ,
रीतेश राय, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जिनेश जैन, छोटे राजा कौरव ,दिग्विजय सिंह, डॉ उमाशंकर दुबे, चैतन्य लूनावत, सर्वेश राय जिला पंचायत सदस्य मोना कौरव, बसंती पालीवाल, संगीता जायसवाल, सुषमा साहू, सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे । पहला मैच एस टी सी, एवं एल जे इलेवन के बीच खेला गया एल जे इलेवन ने मैच जीत लिया l दूसरा मैच सी एस एम एवं राज राजेश्वरी के बीच खेला गया जिसमें शानदार बैटिंग का प्रदर्शन करते हुए राजराजेश्वरी ने मैच जीत लिया l कार्यक्रम का संचालन रूपेश राय अवधेश
रूसिया आभार प्रदर्शन सर्वेश राय ने किया । रुद्र मैदान पर खेल दर्शक रोमांचकारी मैचों का भरपूर आनंद ले रहे हैं 8 ओवर के मैच में क्रिकेट खिलाड़ियों के धुआंधार बल्लेबाजी देखने मिल रही है चौके और आकाशी छक्के लगते ही डोल बजने लगते हैं। रुद्र मैदान पर रात्रि कालीन मैचों का आनंद लेने के लिए दर्शकों की अपार भीड़ देखी जा रही है l