जयपुर ग्रामीण
शाहपुरा के उप जिला अस्पताल के पास शुक्रवार रात को एक युवक ने लोगों पर चाकू से हमला कर दिया जिससे एक युवक की मौत हो गई।
घटना के विरोध में शनिवार को शाहपुरा का बाजार बंद करवाकर ग्रामीणों ने पीपली तिराहे पर धरना – प्रदर्शन किया। करीब 5 घंटे बाद जाकर मृतक के आश्रित को संविदा पर नौकरी व 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने पर सहमति बनी। साथ ही मामले में लापरवाही बरतने पर एएसआई जगदीश सैन को लाइन हाजिर करने पर मामला शांत हुआ।
चाकूबाजी में छापुडा खुर्द निवासी बिरजू जाट की मौत हो गई तथा अन्य 5 लोग घायल हो गए।