जमशेदपुर जुगसलाई बाटा चौक निवासी लोचन मंगोटिया ने आज सुबह अपने आवासीय कार्यलय 7बजे गये थे । काफी खोज बिन करने पर अपने आवासीय कार्यालय में झूलते हुए मिला सम्भावना है कि आत्मा हत्या की है ।
जुगसलाई पुलिस को सूचित किया गया ।पुलिस आकर उसे निचे उत्तारा और पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भेज दिया है । पुलिस अपने स्तर से छान बिन कर रही है । पूरे परिवार सोक में है ।घर के सामने काफी भिड़ जमा हो गयी है ।