नागपुर मे 12-13 मई को गरज चमक व तेज हवाओ के साथ बारिश हो सकता है। मौसम विभाग की जानकारी अनुसार मराठवाडा से होते हुए कर्नाटक तक विड डिसकंटिनयुटी के साथ बारिश के अनुकूल परिस्थिति बन रही है। इसी वजह से बेमौसम बारिश हो रही है।मौसम विभाग अनुसार 14-15 मई यलो अलर्ट घोषित किया गया है।आज दिन मे उमस भरी गर्मी रही ।
2,504 Less than a minute