आपको बता दें कि कटनी जिले के बरही थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम ओबरा में सत्यम यादव पिता कोदू यादव एवं प्रवेश पिता कमलेश विश्वकर्मा दोनों खेत पर थे जहां पर दोनों ने ज़हर का सेवन कर लिया कर लिया खबर की जानकारी लगते ही परिजन द्वारा बरही अस्पताल ले गए जहां जहां पर जांच उपरांत प्रवेश विश्वकर्मा को मृत घोषित कर दिया गया साथ ही सत्यम की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया जहां पर उसकी मौत हो गई, ज़हर खाने का कारण अभी तक ज्ञात नहीं हुआ बरही पुलिस द्वारा जल्द ही इस राज की छानबीन की जा रही है
2,504 Less than a minute