
दिनांक11/05/2024 को डायल112 की ERV1 डेल्हा टीम को सूचना मिली की खरखुरा महावीर मंदिर के बगल में एक घर में चोरी हो रहा है। सूचना प्राप्त होते ही डायल112 कीERV1 डेल्हा टीम उक्त सूचना से डेल्हा थाना को अवगत कराते हुए6 मिनट के अंदर घटना स्थल पर पहुंचे। साथ ही डेल्हा थाना के द्वारा वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए प्राप्त सूचना के सत्यापन एवम आवश्यक कार्रवाई हेतु गाष्ती गाड़ी एवम डायल112 कीERV1 डेल्हा टीम ग्राम खारखुरा महावीर मंदिर के पास एक घर पर पहुंचे तो दो व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे सशस्त्र बलो के सहयोग से चोरी करने में उपयोग किए गए गए सामग्री के साथ पकड़ लिया गया। इन सब से नाम पता पूछे जाने पर अपना नाम रोहित कुमार पिता सिया राम शरण प्रसाद,2-रौशन कुमार पिता नारायण प्रसाद दोनों सा छोटकी नवादा थाना डेल्हा जिला गया बताया।
इस संबंध मै डेल्हा थाना कांड दर्ज कर अग्रतर करवाई कर रही है। इस मामले में पुलिस की सक्रियता को देखते हुए पुलिस पदाधिकारियों एवम कर्मियो को वरीय पुलिस अधीक्षक गया द्वारा सभी को पुरस्कृत किया गया।
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीजन हेड गया
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज