Uncategorizedताज़ा ख़बरें

बल्लारपूर शहर मे समर कॅम्प का आयोजन

बल्लारपूर शहर मे विद्यार्थीयो मे खेल के प्रती उत्साह निर्माण करणे हेतू हर साल की तरह इस साल भी समर कॅम्प ग्रुप की और से समर कॅम्प का आयोजन किया गया है खेल के नाम इस प्रकार है कराटे,योगासन, फुटबॉल,वाँलीबाल,अथलँटिक्स और शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग नृत्य का आयोजन किया गया है।इस कॅम्प बहुत बच्चो ने अपना सहभाग दिखाया,समर कॅम्प के आयोजक सुनील मांझी,अजय शाह,संजय पारधी बल्लारपूर शहर मे खेल को बढाना यह हमारा उद्देश है। यह समर कॅम्प के उद्घाटक श्री वसंतजी मांढरे महासचिव पेपर मिल मजदूर युनियन डाँ.भालेराव पेपर मील, नायर सर आयडिएल स्कूल, उपस्थित थे आयोजन स्थल आयडियल इंग्लिश मीडियम हायस्कूल (इंदिरा गांधी स्टेडियम) बल्लारपूर आयोजन हुआ। कार्यक्रम मे संयोजक डॉ.विजेता आर्या जी, संतोष आत्रामजी और इनका सेल्फ हेल्प ग्रुप एवम बिल्ट कि और से बहुत अच्छा सहकार्य प्राप्त हुआ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!