बल्लारपूर शहर मे विद्यार्थीयो मे खेल के प्रती उत्साह निर्माण करणे हेतू हर साल की तरह इस साल भी समर कॅम्प ग्रुप की और से समर कॅम्प का आयोजन किया गया है खेल के नाम इस प्रकार है कराटे,योगासन, फुटबॉल,वाँलीबाल,अथलँटिक्स और शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग नृत्य का आयोजन किया गया है।इस कॅम्प बहुत बच्चो ने अपना सहभाग दिखाया,समर कॅम्प के आयोजक सुनील मांझी,अजय शाह,संजय पारधी बल्लारपूर शहर मे खेल को बढाना यह हमारा उद्देश है। यह समर कॅम्प के उद्घाटक श्री वसंतजी मांढरे महासचिव पेपर मिल मजदूर युनियन डाँ.भालेराव पेपर मील, नायर सर आयडिएल स्कूल, उपस्थित थे आयोजन स्थल आयडियल इंग्लिश मीडियम हायस्कूल (इंदिरा गांधी स्टेडियम) बल्लारपूर आयोजन हुआ। कार्यक्रम मे संयोजक डॉ.विजेता आर्या जी, संतोष आत्रामजी और इनका सेल्फ हेल्प ग्रुप एवम बिल्ट कि और से बहुत अच्छा सहकार्य प्राप्त हुआ।
2,505 1 minute read