रिपोर्ट अंकुल कुमार
हरदोई। अरवल थाना क्षेत्र के तेरा पुरसौली गांव में पीपल के पेड़ के नीचे बैठी महिला के ऊपर हाई टेंशन लाइन का तार टूट कर गिर गया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। दौड़कर बचाने गया पति भी हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी भी मौत हो गई है। जानकारी होने पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। इस घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार अरवल थाना क्षेत्र के तेरा पुरसौली गांव निवासी राम भजन मंगलवार को खेत पर था, वहीं उसकी पत्नी हेमकली पीपल के पेड़ के नीचे बैठी थी। ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन का तार अचानक उसके ऊपर टूट कर गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। खेत पर काम कर रहा उसका पति दौड़कर जब देखने गया तो वह भी हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। जिससे दोनों पति-पत्नी की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई है। घटना की जानकारी होने पर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। सूचना मिलने पर अरवल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक दंपति के तीन पुत्र एवं दो पुत्रियां हैं, जिनका रो-रो कर बुरा हाल है। अरवल थानाध्यक्ष सोमपाल गंगवार ने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।�