उत्तर प्रदेशकुशीनगरताज़ा ख़बरें

थाना सेवरही पुलिस द्वारा चोरी का एक अदद ट्रैक्टर के साथ दो अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर  धवल जायसवाल के निर्देशन में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 01.05.2024 को थाना सेवरही पुलिस द्वारा चेंकिग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन के दौरान चोरी का एक अदद महिन्द्रा ट्रैक्टर के साथ अभियुक्तों 1.भेषनरायण सिंह पुत्र स्व0 जगधारी सा0 अहिरौली दान थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर, 2- हीरालाल पुत्र रघुनाथ गुप्ता सा0 बैकुण्ठपुर थाना विशनुपुरा जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 147/24 धारा 41/411,473 भादवि में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

*पंजीकृत अभियोग-*
मु0अ0सं0 147/24 धारा 41/411/473 भादवि थाना सेवरही जनपद कुशीनगर

*गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
1- भेषनरायण सिंह पुत्र स्व0 जगधारी साकिन अहिरौली दान थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर
2- हीरालाल पुत्र रघुनाथ गुप्ता साकिन बैकुण्ठपुर थाना विशनुपुरा जनपद कुशीनगर

*बरामदगी का विवरण-*
चोरी का एक अदद महिन्द्रा ट्रैक्टर

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम—*
1. SHO दिग्विजय नरायण राय थाना सेवरही जनपद कुशीनगर
2. उ0नि0 शेषनाथ यादव थाना सेवरही कुशीनगर
3. का0 विमलेश यादव थाना सेवरही जनपद कुशीनगर

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!