मीरगंज विधानसभा से अपना दल (एस) के सभी कार्यकर्ताओं ने एनडीए एवं भाजपा के प्रत्याशी श्री छत्रपाल सिंह गंगवार को जिताने की अपील
बरेली l आज लोकसभा चुनाव वरेली में विधानसभा मीरगंज में लोक सभा चुनाव में एन डी ए गठवंधन/भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार जी के समर्थन में अपना दल एस पार्टी के मीरगंज विधान सभा के पार्टी पदाधिकारियों की एक मीटिंग हुई जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार जी ने पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहां कि सभी अपना दल एस पार्टी पदाधिकारी एवं भाजपा पदाधिकारी आपस में तालमेल वनाते हुए अपने अपने वूथो पर जुट जाये और लोगों से दिनांक 7 मई को ईवीएम मशीन में चुनाव निशान कमल के फूल का वटन दवाकर वोट देने की अपील करे। मीटिंग में विशिष्ट अतिथि रामपुर जिला अध्यक्ष चौधरी घनवीर सिह संधू जी ने पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहां कि सभी अपने अपने वूथ को जिताने और भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा मतदान कराने का प्रयास करें। मीटिंग की अध्यक्षता विधान सभा अध्यक्ष मीरगंज करन गंगवार ने की और संचालन ग्राम प्रधान खिरका जितेंद्र गंगवार ने किया। मीटिंग में विधानसभा अध्यक्ष किसान मंच जी एल गंगवार ,विधानसभा कोषाध्यक्ष ख्यालीराम मौर्या,विधानसभा उपाध्यक्ष वीरपाल वर्मा, विधानसभा महासचिव कपिल अहमद अंसारी, विधानसभा महासचिव राजकुमार राजपूत, अध्यक्ष मीरगंज वेद प्रकाश गंगवार ,विधानसभा उपाध्यक्ष जितेंद्र गंगवार , जिला उपाध्यक्ष युवा मंच मयंक गंगवार, विधानसभा सचिव मोहनलाल गंगवार , विधानसभा अध्यक्ष आईटी सेल अनिल शर्मा, विधानसभा सचिव प्रेम पाल प्रजापति, पार्टी के सक्रिय सदस्य सलीम भाई पार्टी सचिव राम प्रताप गंगवार , सक्रिय सदस्य दीपक गंगवार जी ,रमन गंगवार जी ,रामेंद्र गंगवार प्रधान जी , चौधरी रामेंद्र सिंह, जोन अध्यक्ष शाही विकास पटेल, ज्ञान देव गंगवार ,सफी अहमद अंसारी, सक्रिय सदस्य आदरणीय डॉक्टर ओमप्रकाश गंगवार जी , ताराचंद सागर, मनोज सागर आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
विपिन गुप्ता, जिला ब्यूरो बरेली