श्रीमद भागवत कथा के शुभारंभ पर निकली भव्य कलश यात्रा
गाडरवारा। बीते बुधवार को स्थानीय बोदरी मार्ग स्थित शनि मंदिर के पास एनटीपीसी आडिटोरियम के सामने श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी श्री इंद्रदेव जी सरस्वती महाराज के मुखारबिंद से संगीतमय श्रीमद भागवत कथा के शुभारंभ पूर्व भव्य एवं विशाल कलश यात्रा निकाली गई । डीजे एवं बेंड बाजे की धुन के साथ कलश यात्रा स्थानीय नरसिंह वार्ड के शंकर मंदिर से प्रारंभ होकर चौकी मुहल्ला, झंडा चौक, पुरानी गल्ला मंडी , जगदीश वार्ड से होकर गुजरती हुई कथा स्थल पर जाकर समाप्त हुई। कलश यात्रा में सबसे आगे राधा कृष्ण की झांकी ने डीजे की धुन पर श्रीकृष्ण भजन पर शानदार नृत्य कर सभी का मन मोह लिया। उनके पीछे अनेक महिलाएं सिर पर पीले रंग के कलश लेकर चल रही थी। कलश यात्रा में यजमान सुरेन्द्र नामदेव एवं श्वेता नामदेव सिर पर भागवत पुराण रखकर चल रहे थे। कलश यात्रा में रथ पर सवार कथावाचक स्वामी इंद्रदेव सरस्वती जी महाराज लोगों का हाथ जोड़कर अभिवादन कर रहे थे। कलश यात्रा का जगह जगह भव्य स्वागत सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों ने पूजन व पुष्पवर्षा कर एवं लोगों को शरबत व ठंडा पानी पिलाकर किया। कलश यात्रा में अनेक धर्मप्रेमी श्रद्धालुओं की उपस्थिति बड़ी संख्या में रही।